सीरियल किलर: वृद्धाश्रम के नाम पर करती थी खौफनाक काम

punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2017 - 05:15 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: दुनिया भर में कई ऐसे सीरियल किलर्स हुए हैं, जिन्होंने ऐसी खौफनाक वारदातों को अंजाम दिया है जिसे सुनकर रूह कांप जाती है। ऐसे लोगों के लिए तो मौत की सजा भी कम है। सीरियल किलर का नाम आते ही ज्यादातर किसी पुरुष की छवि उभरती है लेकिन इतिहास में कई खतरनाक महिला सीरियल किलर भी हुई हैं जिन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। ऐसी ही एक कहानी है डोरोथा हेलेन पेंटे की जो वृद्ध आश्रम की आड़ में लोगों को पहले लूटती थी और बाद में उन्हें अधिक मात्रा में ड्रग्स देकर मार देती थी। PunjabKesari
इस खौफनाक जुर्म से पर्दा तब उठा जब एक बुजुर्ग की जांच के दौरान पेंटे को गिरफ्तार किया गया। एक सोशल वर्कर ने बुजुर्ग की लापता की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने पेंटे के आश्रम से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें पता चला कि उसने अपने आश्रम में ही करीब 7 शवों को दफनाया था। उसने करीब 9 लोगों को इसी तरह मौत के घाट उतारा था। हालांकि पेंटे ने हमेशा यही दावा किया कि उन सभी मौत प्राकृतिक थी। 1992 में उसे कई हत्याओं का दोषी पाया गया और उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 27 मार्च 2011 में कैलीफोर्निया में सजा काट रही सीरियल किलर की मौत हो गई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News