सर्बिया : कोयला खदान दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, 18 घायल

Friday, Apr 01, 2022 - 09:53 PM (IST)

बेलग्रेडः सर्बिया के दक्षिणपूर्वी शहर सोकोबांजा के पास सोको कोयला खदान में शुक्रवार को मीथेन गैस के फैल जाने से कम से कम आठ खनिकों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। देश के खनन और ऊर्जा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की।

घटना को लेकर रेसाविका के निदेशक सासा स्पासिक ने कहा कि खनन दुर्घटना नियमित रूप से कोयले के दोहन के दौरान लगभग चार बजे भूमिगत खनन शाफ्ट के अंदर हुई। एक प्रेस विज्ञप्ति में स्पासिक के हवाले से कहा गया है कि उत्खनन कक्ष वीई 3/1 में कोयले का पतन हुआ था और काम की जगह पर अचानक मीथेन फैल गई। 

सोको खदान के निदेशक ड्रैगो मिलिंकोविक ने कहा, ‘‘हमने खदान में जो सुरक्षा उपाय किए हैं, वे उच्चतम स्तर के हैं, लेकिन इस बार अचानक मीथेन गैस फैली और हम कुछ नहीं कर सके।'' मंत्रालय ने कहा कि शाफ्ट के अंदर फंसे शेष खनिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है । 

Pardeep

Advertising