लापता होने से कुछ ही घंटों के बाद मृत मिले सियोल के मेयर

Friday, Jul 10, 2020 - 05:36 AM (IST)

सियोलः दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के लापता मेयर का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। वह यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि करीब सात घंटे के सघन तलाशी अभियान के बाद मेयर पार्क वोन-सुन का शव उत्तरी सियोल के पारंपरिक रेस्तरां के पास मिला। पुलिस ने मौत के कारण समेत अन्य कोई विवरण साझा नहीं किया। तलाशी अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुन की बेटी ने बृहस्पतिवार को पुलिस को फोन किया था और कहा था कि उनके पिता लापता हैं। 

पुलिस ने कहा कि 600 पुलिसकर्मियों और दमकल अधिकारियों, ड्रोन और खोजी कुत्तों को उस स्थान पर तलाशी में लगाया, जहां आखिरी बार उनके मोबाइल फोन का सिग्नल पाया गया था। उन्होंने कहा कि जब पार्क का फोन मिलाया गया तो वह बंद था। पार्क के कार्यालय ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को कार्यालय नहीं आए और उन्होंने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। मेयर के लापता होने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। सियोल के स्थानीय चैनल ने खबर दी कि पार्क की एक सचिव ने कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बुधवार रात उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। 

Pardeep

Advertising