सासंद प्रमिला ने लगाए ट्रंप पर गंभीर आरोप, कहा- लोगों को नहीं राष्ट्रपति पर विश्वास

Monday, Sep 17, 2018 - 04:39 PM (IST)

वॉशिंगटनः भारतीय मूल की अमरीकी सांसद प्रमिला जयपाल ने 2 016 में अमरीकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप पर जारी जांच के बीच राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमरीकी कांग्रेस की नेता और सांसद प्रमिला ने कहा है कि अमरीकी लोग अब ट्रंप पर भरोसा नहीं करते। राष्ट्रपति चुनाव में रूस की कथित भूमिका पर एफबीआई की जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं उससे ये हजम करना मुश्किल है कि ट्रंप को कोई जानकारी नहीं थी कि उनके कैम्पेन में क्या चल रहा था। 

 प्रमिला जयपाल का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब अमरीका के फेडेरल कोर्ट ने   ट्रंप के पूर्व सहयोगी पॉल मनाफोर्ट की जमानत रद्द करते हुए न्याय में बाधा पहुंचाने का हवाला देकर उन्हें जेल भेज दिया। एफबीआई के जांचकर्ता रॉबर्ट मुलर ने कहा था कि मनाफोर्ट और उनके एक सहयोगी ने मामले में गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की। मुलर 2016 में हुए अमरीकी राष्ट्रपति के चुनाव में रूस की कथित भूमिका की जांच कर रहे हैं।

 

Tanuja

Advertising