सीनेट ने किया उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों का समर्थन

Wednesday, Nov 08, 2017 - 03:12 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट बैंकिंग समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों का समर्थन किया। अपने पहले एशिया दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इससे ताकत मिली है।

पैनल के सभी 12 रिपब्लिकन और 11 डेमोक्रेट ने‘ओटो वार्मबीयर बैंकिंग रिस्ट्रिकशंज इनवॉलविंग उत्तर कोरिया (बीआरआईएनके) एक्ट’ के लिए अपना वोट डाला। जिससे पूरी सीनेट के सामने इस पर विचार विमर्श का रास्ता साफ हो गया। गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों पार्टियों के नेता उत्तर कोरिया के बारे में ट्रंप की बयानबाजी की आलोचना करते रहे हैं।  

Advertising