सीनेट ने ट्रंप के इमीग्रेशन प्लान को किया खारिज

Friday, Feb 16, 2018 - 04:48 AM (IST)

वाशिंगटन: वीरवार को सीनेट ने व्हाइट हाउस द्वारा सुझाई गई बॉर्डर सुरक्षा को लेकर व तथाकथित ड्रीमर्स के वैधानिक इमीग्रेशन से संबंधित देश की इमीग्रेशन नीति को खारिज कर दिया।

इस प्रस्ताव को पारित होने के लिए 60 वोटों की जरूरत थी, पर इसे कुल 39 वोट ही मिले। इस तरह से पारित होने के लिए जरूरी वोटों से 21 वोट कम रह गए। ट्रंप ने इस बात की धमकी दी थी कि वो इसे अलग किसी प्लान को वीटो कर सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव का विरोध दोनों पार्टियों ने किया। इस प्रस्ताव के पहले ड्रीमर्स को सुरक्षा देने के लिए दो अन्य प्रस्तावों पर विचार किया गया पर इन दोनों ही विचारों को ज़रूरी 60 वोट नहीं मिल सके।

जहां डेमोक्रेट्स ने वैधानिक इमीग्रेशन को लेकर कड़ा रुख अपनाया वहीं कंजरवेटिव रिपब्लिकन्स ने भी अवैधानिक रूप से बच्चों के रूप में देश में लाए गए करीब 18 लाख युवाओं के नागरिकता दिए जाने का विरोध किया।

Advertising