सीनेट की समिति ने उच्चतम न्यायालय के लिए ट्रंप के उम्मीदवार कावानाह का किया समर्थन

Saturday, Sep 29, 2018 - 12:42 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट की न्यायपालिका समिति ने शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उम्मीदवार ब्रेट कावानाह के नाम को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी से एक दिन पहले उन्होंने दिनभर चली सार्वजनिक सुनवाई में यौन उत्पीडऩ के आरोपों का सामना किया था। समिति दलगत आधार पर बंटी थी।

रिपब्लिकन पार्टी के 11 सदस्यों ने कावानाह का समर्थन किया जबकि डेमोक्रेट पार्टी के सभी 10 सदस्यों ने राष्ट्रपति के विवादित उम्मीदवार के खिलाफ वोट डाला। 53 साल के कंजरवेटिव न्यायाधीश की उम्मीदवारी अब पूर्ण सीनेट के पास जाएगी जहां रिपब्लिकन सदस्यों के पास 51-49 का मामूली बहुमत है। अंतिम क्षणों के फैसले में , एरिजोना से रिपब्लिकन सीनेटर जेफ फ्लेक ने एक सप्ताह के लिए पूर्ण मतदान टालने को कहा ताकि कावानाह के खिलाफ आरोपों की एफबीआई से जांच कराई जा सके।      

Pardeep

Advertising