मैक्सिको में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Wednesday, May 16, 2018 - 10:09 PM (IST)

मैक्सिको सिटी: मैक्सिको के दक्षिण में बुधवार को सुबह भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। देश की भूकंप विज्ञान सेवा ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 आंकी गई।

राजधानी में भूकंप के झटके महसूस करने पर चेतावनी जारी की गई और कार्यालयों एवं बहुमंजिला इमारतों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। फिलहाल जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र दक्षिण-पश्चिम राज्य ग्युरेरो में था।

भूकंप के झटके भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे महसूस किए गए। इसके कारण सैकड़ों लोग अपने कार्यालयों से बाहर निकलकर सड़कों पर एकत्रित हो गए। गौरतलब है कि देश सितंबर में दो बार आए भूकंप से अब तक उबरने का प्रयास कर रहा है। इस भूकंप से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ था। 

Pardeep

Advertising