रूसी कॉलेज में गोलीबारी मामलाः 2 माह की हिरासत में भेजा सुरक्षा गार्ड

Tuesday, Nov 19, 2019 - 10:36 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस की एक अदालत ने ब्लागोवेश्चेंस्क के कॉलेज सुरक्षा गॉर्ड को गत सप्ताह कॉलेज भवन में घातक गोलीबारी करने वाले छात्र को जाने की इजाजत देने के आरोप में दो माह के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ब्लागोवेश्चेंस्क सिटी कोटर् ने मंगलवार को यह आदेश सुनाया। जज ने कहा,‘‘अदालत आदेश देता है कि सुरक्षा गॉडर् ओलेग एर्मोलोव को 14 जनवरी यानी दो माह तक हिरासत में रखा जाए।''

 

गौरतलब है कि 14 नवंबर को एक 19 वर्षीय छात्र ने कॉलेज परिसर में गोलीबारी की थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हुए थे। बाद में हमलावर छात्र ने खुद को भी गोली मार ली थी। रूसी जांच समिति ने इस मामले की जांच शुरू की और प्रारंभिक पड़ताल में पाया कि निजी वैमनस्य के कारण गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया था।

 

एर्मोलोव ने मंगलवार को कहा कि उसने घटना को रोकने के लिए हरसंभव उपाय किए। उसने अदालत में कहा,‘‘मैं खुद को दोषी नहीं मानता। मैंने अपनी ताकत के हिसाब से सब कुछ किया। लोगों को बाहर निकाला, आपातकालीन लोगों को बुलाया। मैं एक वास्तविक सुरक्षा गार्ड भी नहीं हूं, मेरे पास कोई प्रमाण पत्र नहीं है।'' अमूर क्षेत्र के रूसी नेशनल गार्ड अनुसार गोलीबारी के दिन ब्लागोवेशचेन्स्क कॉलेज में जो गार्ड ड्यूटी पर था, उसके पास एक अस्थायी दस्तावेज था जो ठीक से पंजीकृत था।

 

जांचकर्ताओं के अनुसार गोलीबारी करने वाला छात्र अपनी बैग में हथियार लेकर कॉलेज के सुरक्षा गार्ड के पास से गुजरा और फिर बाथरूम में बंदूक लोड की। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शूटिंग में घायल हुए तीन छात्रों में से दो की हालत में सुधार हो रहा है। अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में एक छात्र को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। कॉलेज के प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज में कक्षाएं सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गई हैं।

Tanuja

Advertising