इथोपिया में सुरक्षा बलों ने की 40 अल्पसंख्यकों की हत्या

Tuesday, Aug 14, 2018 - 01:01 AM (IST)

आदिस अबाबा : इथोपिया में सुरक्षा बलों ने सप्ताहांत में स्थानीय अल्पसंख्यक ओरोमो समुदाय के कम से कम 40 लोगों की हत्या कर दी। ओरोमिया क्षेत्रीय प्रशासन के प्रवक्ता नेगेरी लेंचो ने सोमवार को बताया कि सोमाली क्षेत्र के अर्धसैनिक (लियू) बलों के सशस्त्र सदस्यों ने सीमा पार कर ओरोमिया के पूर्वी हरारगे जिले में हमला करके कम से कम 40 लोगों को मार डाला। 

उन्होंने कहा, हमें अब तक पता नहीं चल सका है कि लियू बलों ने शनिवार और रविवार को हमारे इलाकों पर हमला क्यों किया लेकिन हमें यह पता है कि सभी हताहत ओरोमो समुदाय के हैं। इन हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए। लेंचो ने बताया कि अधिकारियों का दावा है कि सरकार उन पर अवैध तरीके से इस्तीफा देने का दबाव बना रही है और अर्धसैनिक बल उनके आदेशों के तहत ही हमले कर रहे हैं। गौरतलब है कि ओरोमिया क्षेत्र में जमीन के अधिकारों को लेकर 2015 में हुए प्रदर्शन के बाद से देश में सोमाली और ओरोमी समुदाय के बीच हिंसा का दौर शुरू हो गया। दो वर्ष के दौरान सुरक्षा बलों ने सैकड़ों लोगों की हत्या की है। 

shukdev

Advertising