अफगान चौकी पर हमला, सुरक्षा बलों के 10 कर्मियों की मौत

Thursday, Mar 15, 2018 - 09:52 AM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में सुरक्षा बलों की एक चौकी पर उग्रवादियों ने आज सुबह हमला कर कम से कम 10 सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। गौरतलब है कि फराह प्रांत में तालिबान द्वारा पिछले कुछ सप्ताह में लगातार किये जा रहे हमलों में सुरक्षा बलों के 38 कर्मी मारे गये हैं, पांच अन्य को उन्होंने बंधक बनाया है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

फराह प्रांतीय परिषद के सदस्य अब्दुल समद सालेही ने बताया कि आज मारे गऐ 10 सुरक्षाकर्मियों में से छह खुफिया विभाग के थे जबकि चार पुलिसकर्मी थे। सालेही ने कहा, हमने केन्द्र सरकार से कहा है, कि इससे पहले कि फराह शहर पर तालिबान का कब्जा हो, वह हमें अतिरिक्त सैन्य बल भेज दे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल तीन अलग-अलग मोर्चों पर तालिबान से लड़ रहे हैं और उग्रवादी प्रांतीय राजधानी की विभिन्न चैकियों पर हमले कर रहे हैं।

Advertising