सीरिया संघर्ष विराम पर सुरक्षा परिषद की वोटिंग आज

Saturday, Feb 24, 2018 - 02:54 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः सीरिया में 30 दिन के संघर्ष विराम पर रूस के साथ घंटों चलीं बातचीत के विफल रह जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस पर आज दोपहर मतदान होगा। सीरियाई सरकार ने पूर्वी घौटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में हवाई हमले तेज कर दिए हैं जिसके बाद 9 फरवरी से सुरक्षा परिषद संघर्ष विराम के मसौदा प्रस्ताव पर बातचीत कर रही है।

सुरक्षा परिषद की गोपनीय बैठक के बाद स्वीडन के राजदूत ओलोफ स्कूग ने कहा, ‘‘ हम खाई को पूरी तरह से पाटने में सफल नहीं रहे, वहीं संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निक्की हेली ने कहा, ‘‘ हम आज रात काम करेंगे और उम्मीद है कि कल वापस लौटेंगे और मतदान करेंगे।’’निक्की ने ट्विटर में लिखा, ‘‘ अविश्वसनीय है कि सीरिया में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष विराम पर मतदान में बाधा डाल रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद के इस मतदान के लिए सहमत होने से पहले कितने लोग मारे जाएंगे। हमें आज रात ही यह करना है। सीरिया के लोग इंतजार नहीं कर सकते।’’

Advertising