सुरक्षा परिषद ने उ.कोरिया पर लगाए नए प्रतिबंध

Sunday, Aug 06, 2017 - 05:17 AM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रविवार को एक प्रस्ताव पारित कर उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और वहां निवेश की सीमाएं तय करने के इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। 

सुरक्षा परिषद की ओर से उत्तर कोरिया पर लगाए गए नए प्रतिबंधों का असर उसके तीन अरब डॉलर राजस्व वाले वार्षिक निर्यात कारोबार पर पड़ेगा। यह प्रतिबंध उत्तर कोरिया द्वारा जुलाई माह में दो बार अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने के बाद लगाए गए हैं। इस प्रस्ताव का मसौदा अमेरिका द्वारा तैयार किया गया है जिसके तहत उत्तर कोरिया के कोयला, लौह, लौह अयस्क, सीसा, सीसा अयस्क और समुद्री खाद्य पदार्थों का निर्यात करने पर रोक लगाई गई है। 

यह प्रस्ताव विभिन्न देशों को विदेशों में काम कर रहे उत्तर कोरियाई मजदूरों की वर्तमान संख्या में वृद्धि करने से प्रतिबंधित करता है। इसके अलावा इस प्रस्ताव के तहत उत्तर कोरिया के साथ नए संयुक्त उपक्रम की शुरुआत करने और मौजूदा संयुक्त उद्यमों में किसी भी प्रकार के नए निवेश पर रोक लगाई गई है। 

Advertising