डोनाल्ड ट्रंप के प्रेस सचिव ने पद से दिया इस्तीफा

Saturday, Jul 22, 2017 - 12:01 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने नए संचार निदेशक के पद पर न्यूयॉर्क के फाइनेंसर एंथनी स्कारामुची की नियुक्ति के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्पाइसर ने आज सुबह व्हाइट हाउस में बैठक में राष्ट्रपति को बताया कि वह व्हाइट हाउस के नए संचार निदेशक के लिए उनकी पसंद से सहमत नहीं है।

न्यूयॉर्क टाइम्स  की खबर में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने स्पाइसर से पद पर बने रहने का अनुरोध किया लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप को बताया कि उनका मानना है कि यह नियुक्ति एक बड़ी गलती है। बाद में व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि की।

व्हाइट हाउस में मई से संचार निदेशक का पद खाली है। उस समय माइक डुबके ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था जो ट्रंप प्रशासन के लिए पहला झटका था। स्पाइसर संचार निदेशक से जुड़ी  जिम्मेदारियों को अंतरिम रूप से संभाल रहे थे और उन्होंने स्कारामुची को नियुक्त करने के ट्रंप के फैसले का कड़ा विरोध किया था। 

Advertising