अमरीका ने 2 माह पहले ही दे दी भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई!

Saturday, Jun 24, 2017 - 04:00 PM (IST)

वॉशिंगटन: भारत इस साल 15 अगस्त को 70 साल की आजादी का जश्न मनाएंगा, लेकिन लगता है कि भारत से ज्यादा अमरीका को इस बात की ज्यादा खुशी है जिसके चलते व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर ने 2 महीने पहले ही भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे दी। 


जानकारी मुताबिक, प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए जब व्हाइट हाऊस के प्रेस सचिव शॉन स्पाइसर से डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की बैठक के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में, स्पाइसर ने कहा कि वह सबसे पहले "भारत की जनता को उनकी स्वतंत्रता की 70 वीं वर्षगांठ के लिए विश करता हूं।


स्पाइसर से जब पूछा गया, कि ट्रंप और मोदी की 26 जून की वाशिंगटन, डीसी में बैठक होगी। ये दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी।  इसके जबाव में उन्होंने कहा, कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधान मंत्री मोदी आतंकवाद प्रतिरोध, भारत-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, बोझ-साझाकरण, व्यापार, कानून प्रवर्तन और ऊर्जा सहित चल रहे सहयोग पर चर्चा करेंगे।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप से 26 जून को मिलेंगे।

Advertising