कोरोना वायरस: 13 देशों में स्कूल बंद, 29 करोड़ से अधिक छात्रों की शिक्षा पर पड़ा असर

Friday, Mar 06, 2020 - 05:15 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः कोरोना वायरस फैलने के बाद 13 देशों में स्कूल बंद होने के कारण 29 करोड़ से अधिक छात्रों की शिक्षा बाधित हो गई। संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री अजोले ने कहा कि वैश्विक स्तर पर शिक्षा बाधित हुई है और सबसे ज्यादा प्रभावित वंचित तबके के छात्र हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य एवं अन्य संकटों के कारण अस्थायी रूप से स्कूल बंद होना कोई नयी बात नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से वैश्विक स्तर पर तेजी से शिक्षा बाधित हुई है और अगर यह लंबा खिंचता है तो इससे शिक्षा के अधिकार को खतरा पैदा हो सकता है।' नौ देशों ने स्थानीय स्तर पर स्कूल बंद कर दिए हैं।



यूनेस्को का अनुमान है कि अगर ये देश राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों को बंद करते हैं तो और 18 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जा पाएंगे। यूनेस्को के आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा बच्चे चीन में (23 करोड़ 30 लाख), जापान में (करीब एक करोड़ 65 लाख) और ईरान (करीब एक करोड़ 45 लाख) प्रभावित हुए हैं। अजोले ने कहा कि यूनेस्को सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने को लेकर देशों के साथ काम कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेडरोस अधानन घेब्रेयेसस ने संवाददाताओं को कोविड-19 पर जानकारी देते हुए कहा कि कुछ देश संक्रमण को या तो गंभीरता से नहीं ले रहे हैं या उन्होंने फैसला कर लिया है कि वे इसे नहीं रोक सकते।

rajesh kumar

Advertising