न्यूयॉर्क में 29 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल और गैर जरूरी सेवाएं

Monday, Apr 06, 2020 - 11:24 PM (IST)

न्यूयॉर्क: कोरोना वायरस के कारण सोमवार से न्यूयॉर्क में सभी स्कूल और गैर आवश्यक व्यवसाय 29 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि न्यूयॉर्क में पहले से ही स्कूल कॉलेज और गैर आवश्यक व्यवसाय 15 तक बंद किए गये थे। गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया। 


गवर्नर एंड्रयू क्यूमो का कहना है कि शहर पर अभूतपूर्व ख़तरा मंडरा रहा है और इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कदम उठाए जाने की ज़रूरत है। 80 लाख की आबादी वाले न्यूयॉर्क में अब तक कोरोना वायरस के कारण 4,758 मौतें हुई हैं।


क्यूमो ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि सोशल-डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का लोग अभी तक पालन कर रहे हैं लेकिन हमने न्यूयॉर्क में इसे बनाए रखने का आग्रह किया है। गर्वनर ने कहा कि किसी ने भी सामाजिक-दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करते हुए पकड़े जाने पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है।

shukdev

Advertising