कुत्ते को बचाने झील में कूदीं राष्ट्रपति की पत्नी, हो गई ट्रोल

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 04:53 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ब्राजील की पहली महिला मार्सेला टेमर अपने पालतू कुत्ते को बचाने के लिए राष्ट्रपति भवन के पास ही एक झील में कूद पड़ी। इसके बाद उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ाया गया। 34 साल की मार्शेला का कुत्ता पिकोली झील की बत्तखों का पीछा करते अचानक ही झील में कूद पड़ा। उसने झील से वापस आने की कई कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सका।

इस घटना के बाद ब्राजील के मीडिया और ट्विटर पर पहली महिला की इस बहादुरी का जमकर मज़ाक उड़ाया गया। साथ ही यह ट्विटर पर सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग भी करने लगा था। यह देखते हुए कि उनके पति मिशेल टेमर ब्राजील के इतिहास में कम लोकप्रिय राष्ट्रपति हैं। वामपंथी ब्लॉगर लियोनार्डो स्टॉप्पा ने मजाक बनाया कि मार्सेल का उद्देश्य कुत्ते को बचाने का नहीं बल्कि बत्तख को बचाने का था। साथ ही एक अन्य ब्लाॅगर ने यह भी लिखा था कि मार्शेला टेमर के पालतू कुत्ते ने सुसाइड करने के लिए ऐसा कदम उठाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News