जल्द ही सऊदी महिलाएं ट्रैफिक पुलिस में होंगी शामिल

Monday, Dec 18, 2017 - 05:17 AM (IST)

रियाद: सऊदी सरकार वर्ष 2017 सऊदी महिलाओं के नाम करना चाहती है और उन्हें ध्यान में रखते हुए काफी अहम फैसले ले रही है। चाहे वह ड्राइविंग प्रतिबंध खत्म करना हो या बाइक चलाने की इजाजत देना। मंत्रिमंडल में भी काफी महिलाओं को शामिल करने की योजना है। 

विजन 2030 के तहत सऊदी अरब दुनिया के शक्तिशाली देशों में से एक बनना चाहता है और महिलाओं को प्राथमिकता देना चाहता है। कुछ महीने पहले सऊदी अरब ने महिलाओं के ड्राइविंग लाइसैंस पर लगे प्रतिबंध को हटाया था तो अब सऊदी अरब महिलाओं को ट्रैफिक पुलिस में शामिल करना चाहता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सऊदी अरब के ट्रैफिक डिपार्टमैंट के डायरैक्टर जनरल मोहम्मद अल बस्समी ने घोषणा की कि सऊदी ट्रैफिक पुलिस फोर्स में जल्द ही सऊदी महिलाएं शामिल की जाएंगी।

अल बस्समी ने कहा की सऊदी अरब के उच्चाधिकारियों को सिफारिश भेज दी गई है। ट्रैफिक अथॉरिटी अब राजा सलमान की अंतिम स्वीकृति का इंतजार कर रही है ताकि औपचारिक रूप से फैसला लागू कर सकें।

Advertising