सऊदी सुरक्षाकर्मियों ने ईरानी नौकाओं पर गोलीबारी की, एक की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 03:03 PM (IST)

दुबई: सऊदी अरब के सीमा सुरक्षाकर्मियों ने आज पारस की खाड़ी में ईरान की मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर गोलीबारी की जिसमें एक मछुआरा मारा गया।


ईरान की संवाद समिति तस्नीम ने गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पारस की खाड़ी में ईरान के दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं में मौजूद मछुआरे मछली पकड़ रहे थे लेकिन तेज हवा से नौका अपनी दिशा भटक गया और सऊदी अरब के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नौकाओं पर गोलीबारी कर दी जिसमें ईरान का एक मछुआरा मारा गया।   

मंत्रालय के सीमा मामलों के महानिदेशक मजीद अकाबाई ने कहा,हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहें हैं कि क्या ईरानी नौकाओं ने सच में सऊदी अरब की सीमा को पार किया था लेकिन सऊदी अरब की ओर से इस तरह की कार्रवाई मानवीय और नौवहन सिद्धांतों के खिलाफ है। सऊदी अरब की ओर से घटना के संबंध में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News