सऊदी प्रिंस ने दिया पाक के 2107 कैदियों को रिहा करने का आदेश

Tuesday, Feb 19, 2019 - 10:36 AM (IST)

दुबई/इस्लामाबाद: पाकिस्तान की यात्रा पर आए सऊदी अरब के शहजादे मुहम्मद बिन सलमान ने सोमवार को उनके देश में बंद 2107 पाकिस्तानी कैदियों को तुरंत रिहा करने के आदेश दिए हैं।

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सूचना मंत्री फवद चौधरी ने यह जानकारी दी। उधर जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पकिस्तान ने सोमवार को सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाजा ।

वहीं सऊदी अरब और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा काली सूची में डाली जाने वाली व्यवस्था के ‘राजनीतिकरण’ का सोमवार को विरोध किया। उनका विरोध ऐसे समय में सामने आया है जब भारत पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद आतंकवादी समूह के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने का प्रयास तेज कर रहा है।

Tanuja

Advertising