सऊदी के किंग को इस कारण PAK पीएम से मांगनी पड़ी माफी

Friday, May 26, 2017 - 12:50 PM (IST)

इस्लामाबाद: सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद ने पाक पीएम नवाज शरीफ सहित उन सभी नेताओं से माफी मांगी है जिन्हें हाल में रियाद में हुई इस्लामिक समिट में बोलने का मौका नहीं मिल पाया था। 


30 मुस्लिम देशों के नेताओं को नहीं मिला संबोधन का अवसर 
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने बताया कि वक्त की कमी के कारण 30 मुस्लिम देशों के नेताओं को संबोधन का अवसर नहीं मिल पाया जिसके चलते मेजबान सऊदी के किंग ने सभी से माफी मांगी है।


गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया ने इस मुद्दे पर काफी नाराजगी भी जाहिर की थी। पाक मीडिया ने नवाज को बोलने का मौका न दिए जाने को 'राष्ट्रीय शर्म' तक बता दिया था। पाकिस्तान का मीडिया इस बात से भी नाराज था कि समिट में उन देशों को भी संबोधित करने का मौका मिला, जो आतंकवाद से कोई खास प्रभावित नहीं हैं, पर नवाज शरीफ की पूरी तरह अनदेखी की गई।


बता दें कि पाक पीएम ने सऊदी अरब के लिए अपनी फ्लाइट के दौरान करीब ढाई घंटे लगाकर स्पीच तैयार की थी। ट्रंप ने एक बार भी अपनी स्पीच में नवाज शरीफ या पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया। ट्रंप ने नवाज के सामने ही भारत को आतंकवाद प्रभावित देश कहा।

Advertising