Viral: अधेड़ शख्स ने एक ही स्कूल की छात्रा, टीचर और प्रिंसीपल से कर ली शादी ! सोशल मीडिया पर मिले मजेदार रिएक्शन
punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 12:39 PM (IST)

International Desk: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें वायरल हो जाती हैं, जो लोगों को हैरान कर देती हैं। हाल ही में एक ऐसी ही पोस्ट ने तहलका मचा दिया, जिसमें दावा किया गया कि सऊदी अरब के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने एक ही स्कूल की छात्रा, टीचर और प्रिंसिपल से शादी कर ली। इस अनोखी शादी को लेकर लोग हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर शख्स को जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
कहां से आई यह खबर?
इंस्टाग्राम अकाउंट @ministry_of_facts.24 पर इस खबर को शेयर किया गया था, जिसमें बताया गया कि सऊदी के अखबार ओकाज़ ने भी इस घटना को कवर किया है। हालांकि, जब इस खबर की सच्चाई की पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह मामला नया नहीं बल्कि 2012 का है। इंडिपेंडेंट, गल्फ न्यूज और सऊदी गज़ट जैसी वेबसाइटों ने भी इस खबर को पहले प्रकाशित किया था।
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
हालांकि यह मामला पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह फिर से चर्चा में आ गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस पोस्ट को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं।
- - एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "शायद वह अपने बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना चाहता होगा!"
- - दूसरे ने लिखा, "यह आदमी उच्च शिक्षा में गहरी आस्था रखता है!"
- - एक और यूजर ने मजाक में कहा, "लगता है यह अपना नया स्कूल खोलने की तैयारी कर रहा है!"