''हाईटेक हेल्प'' देने के लिए सऊदी में हुआ ''हज हैकाथॉन''

Sunday, Aug 05, 2018 - 05:20 PM (IST)

दुबईः सऊदी अरब में हज यात्रियोें की सुरक्षा औउ रनकी मदद के लिए सरकार ने  खास तैयारियां की हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसी कड़ी में सालाना हज यात्रा से एक महीने पहले ही जेद्दा शहर में 'हज हैकाथॉन' का आयोजन किया गया, जिसमें दुनियाभर से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट्स और खासकर महिलाएं भी शामिल हुईं। 

इस हैकाथॉन में सऊदी फेडरेशन फॉर साइबर सुरक्षा और प्रोग्रामिंग टीम ने विजेताओं का ऐलान किया।इसमें पांच सऊदी महिलाओं की टीम 'तुर्जमान' को पहला ईनाम दिया गया। इस टीम ने एक ऐसा एप्लीकेशन डिवैलप किया है, जो दुनिया भर के हाजियों के लिए विभिन्न भाषाओं में रोड डायरेक्शन सिग्नल्स और ट्रैफिक रूल्स को ट्रांसलेट करता है. 

Tanuja

Advertising