यमन जेल पर सऊदी गठबंधन सेना के हमले, 50 की मौत

Sunday, Sep 01, 2019 - 01:57 PM (IST)

दुबईः सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन के धमार प्रांत में युद्ध अपराधियों के एक जेल को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए जिसमें कम से कम 50 कैदियों की मौत हो गई। हौती समूह के नियंत्रण वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार सुबह एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

 

गौरतलब है कि यमन में कई वर्षों से राष्ट्रपति अबद्राबुह मंसूर हादी के नेतृत्व वाली सरकारी सेनाओं और हौती लड़ाकों के बीच संघर्ष चल रहा है।  सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना मार्च 2015 से ही हौती लड़ाकों पर हवाई हमले करती आ रही है। 


इससे पहले पिछले माह 20 अगस्त को भी  सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने   उत्तरी यमन में हौती लड़ाकों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए थे।  इन हमलों में हौती लड़ाकों की कई कमान पोस्ट नष्ट हो गई थी। इसके अलावा कई लड़ाके मारे गए अथवा कई अन्य घायल हो गए। यह हमले सऊदी अरब के तेल क्षेत्र शायबाह पर किए गए हमले के जवाब में किए गए थे ।  

Tanuja

Advertising