सऊदी अरब को निशाना बनाने वालों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा : UAE

Friday, Oct 12, 2018 - 05:46 PM (IST)

दुबईः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री अनवर गार्गश ने मित्र राष्ट्र सऊदी अरब के लिए खुलकर पक्ष रखते दोटूक अंदाज में उन्होंने कहा कि जो भी सऊदी अरब को निशाना बनाकर चिंगारी भड़का रहे हैं, उनके इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अनवर ने सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खागोशी के लापता होने की घटना का उल्लेख किए बिना यह बात कही। 

जमाल खागोशी दो अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास गए थे, जिसके बाद से वह लापता हैं। गरगश ने कहा कि रियाद के खिलाफ इस क्रूर अभियान की हमें उम्मीद है, लेकिन सऊदी अरब को निशाना बनाने वालों को इसके नतीजे भुगतने के लिए भी तैयार रहना चाहिए।’ बता दें कि सऊदी के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान इस्तांबुल में 2 अक्टूबर को सऊदी वाणिज्य दूतावास से लापता हो गए हैं।  तुर्की की तरफ से खागोशी की हत्या का दावा किया जा रहा है। अमरीका और तुर्की ने भी सऊदी को चेतावनी देते हुए कहा है कि पत्रकार के लापता होने को लेकर सऊदी को स्पष्ट राय रखनी होगी।
 

Isha

Advertising