अमेरिकी सेना की मेजबानी करने को तैयार सऊदी किंग

Saturday, Jul 20, 2019 - 04:07 PM (IST)

दुबईः सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज अल-सउद ने कहा है कि वह क्षेत्र में सुरक्षा के लिए भेजे जा रहे अमेरिकी सेना की मेजबानी के लिए तैयार हैं। देश के रक्षा मंत्रालय के सूत्र ने इसकी जानकारी दी।

अमेरिकी मीडिया की रिपोटर् के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ईरान के साथ चल रहे चिंताजनक हालात को देखते हुए पूर्व रियाद में स्थित सैन्य अड्डे में 500 सेना के जवान भेजने के बारे में सोच रहे हैं।

रिपोटर् के मुताबिक कुछ जवान पहले से ही वहां तैनात हैं। सऊदी की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार अमेरिकी सैनिकों की तैनाती क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अमेरिका-सऊदी सहयोग के स्तर को बढ़ाने और क्षेत्र में शांति प्रदान करने में मदद करेगी।

Tanuja

Advertising