सऊदी अरब ने कबूला, पत्रकार जमाल खशोगी की हो चुकी है मौत

Saturday, Oct 20, 2018 - 11:20 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः सऊदी अरब ने स्वीकार किया है कि तुर्की के इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास में एक संघर्ष के दौरान पत्रकार जमाल खशोगी की मौत हो गई। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने खशोगी की मौत की पुष्टि की है। सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने शनिवार को बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि खशोगी की तुर्की के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत में हुए एक संघर्ष के बाद मौत हो गई। वाणिज्य दूतावास में खशोगी और अन्य लोगों के बीच पहले बहस हुई जो बाद में हाथापाई में तब्दील हो गई  जिस संघर्ष में खशोगी की मौत हो गई।

इस मामले में जांच अभी भी जारी है और सऊदी अरब के करीब 18 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में खुफिया विभाग के उपप्रमुख अहमद अल असीरी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के वरिष्ठ सहयोगी सऊद अल कथानी को बखार्स्त कर दिया गया है। 

खाशोग्गी क्राउन प्रिंस  के थे अलोचक
खाशोग्गी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के कड़े आलोचक थे। वह करीब एक वर्ष से अमेरिका में रह रहे थे। खाशोग्गी अमेरिकी दैनिक समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करते थे। उन्हें अंतिम बार दो अक्टूबर को इस्तांबुल में देखा गया था। वह अपनी शादी के लिए आवश्यक दस्तावेज पूरे करने के लिए सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास गए थे।

पहली बार सऊदी ने की मौत को किया स्वीकार 
यह पहली बार है जब सऊदी अरब की सरकार ने स्वीकार किया है कि पत्रकार जमाल खाशोग्गी की मौत हो चुकी है। इससे पहले सऊदी अरब के अधिकारियों ने खाशोग्गी के वाणिज्यिक दूतावास में मारे जाने की खबरों से इंकार किया था।  प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक सऊदी अरब के शाह सलमान ने खुफिया विभाग के पुनर्गठन के लिए क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में मंत्रियों की एक समिति गठित करने का आदेश दिया है। 

Isha

Advertising