सऊदी अरब में आज मनाया जा रहा ईद का जश्न

Tuesday, Jun 04, 2019 - 12:10 PM (IST)

 

दुबईः आज सऊदी अरब समेत कई देशों में मुस्लिमों के सबसे बड़ा त्यौहार ईद का जश्न मनाया जा रहा है।3 जून की रात सऊदी अरब में शव्वाल का चांद दिखने के बाद संयुक्त अरब अमीरात ने शावल 1440 हिजरी का पहला दिन होने के कारण 4 जून को ही ईद मनाने का फैसला किया है।

मून साइटिंग कमेटी की बैठक के बाद घोषणा की गई कि शावल का महीना मंगलवार से ही शुरू हो चुका है. सऊदी अरब के एक दिन बाद यानि की 5 जून को भारत और पाकिस्तान में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा।

जबकि इंडोनेशिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अन्य एशियाई देशों में कोई अर्धचंद्र नहीं देखा गया था और इसलिए वहां पर बुधवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। पूरे भारत में बेशक बुधवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा, लेकिन केरल में आज ही ईद मनाई जा रही है।दरअसल, भारत में, केरल एकमात्र ऐसा राज्य है जो सऊदी अरब के समान ही ईद मनाता है।

Tanuja

Advertising