सउदी अरब  सीरिया में सेना भेजने को तैयार

Thursday, Apr 19, 2018 - 01:19 PM (IST)

रियादः सउदी अरब के विदेश मंत्री अब्देल-अल-जुबैर ने सीरिया में सेना भेजने पर  सहमित जताते हुएवकहा है कि सऊदी अरब एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के तहत सीरिया में सैनिक भेजने के बारे में अमरीका के साथ वार्ता कर रहा है। श्री जुबैर ने अपने एक बयान में कहा कि सेना तैनाती का प्रस्ताव नया नहीं है, और सउदी अरब ने इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी यह प्रस्ताव दिया था।


विदेश मंत्री ने यहां संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियों गुटेरस के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “हम सीरियाई संकट की शुरुआत से ही वहां सेना भेजने के प्रस्ताव पर अमरीका के साथ चर्चा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हमने पूर्व में ओबामा प्रशासन को एक प्रस्ताव दिया था कि यदि अमरीका सेनाएं भेजना चाहता था तो सउदी अरब अन्य देशों के साथ वहां सेना को भेजने पर विचार करेगा।”
उप्रेती दिनेश

Tanuja

Advertising