सऊदी अरब में गुलाम के रुप में बेचा गया युवक स्वदेश लौटा

Wednesday, Nov 16, 2016 - 12:24 AM (IST)

नैहाटी: सऊदी अरब में गुलाम के रुप में बेचे गए पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के नैहाटी गांव निवासी 23 वर्षीय ऑटोमोबाइल इंजीनियर जयंत विश्वास को मुक्त कराकर आज भारत ले आया गया। जयंत के परिवार के सदस्यों ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इस मामले में आवश्यक कदम उठाया और सफलतापूर्वक उसे (जयंत को) रियाद से मुंबई लाया गया। उसे कल कोलकाता लाया जाएगा , जहां वह अपने परिवार से मिलेगा।

जयंत ने भारत सरकार और देश की मीडिया का आभार जताया है।   प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड़ा आदमी बनने के इच्छुक जयंत को कुछ दलालों ने सऊदी अरब में ऑटोमोबाइल इंजीनियर की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। जयंत गत 15 मई को रियाद पहुंचा, लेकिन वहां पहुंचते ही उसे पता चला कि वह एक गुलाम के रुप में वहां के एक नागरिक के हाथों बिक चुका है। कुछ महीनों बाद वस्तुस्थिति का पता चलने पर जयंत के परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से संपर्क किया और जयंत की सुरक्षित वापसी के लिए सहायता का अनुरोध किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।

Advertising