इस महिला को पुरुषों की दाढ़ी पर ट्वीट करना पड़ा मंहगा,पहुंची जेल

Tuesday, Nov 08, 2016 - 03:10 PM (IST)

जेद्दा: कई बार हम जाने-अंजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं जिसका पछतावा हमें जिंदगी भर रहता है। ऐसी ही गलती सऊदी अरब के जेद्दा में रहने वाली महिला कर बैठी जिसे सऊदी के मौलवियों की घनी दाढ़ी पर ट्वीट करने पर उन्हें तीन माह तक जेल में जाना पड़ा। 

क्या था ट्वीट
सौउद अल शामेरी नाम की महिला ने दाढ़ी वाले लोगों की तस्वीरें पोस्ट की जिसमें एक रूढि़वादी यहूदी, एक हिप्पी, एक कम्युनिस्ट, एक ओटोमन खलीफा, एक सिख और एक मुस्लिम शामिल था। सौउद ने लिखा कि सिर्फ दाढ़ी रखने से ही कोई आदमी पवित्र या मुसलमान नहीं बन जाता है। उसने यह भी बताया कि पैगंबर मुहम्‍मद के समय के दौरान इस्‍लाम के कट्टर आलोचकों में से एक की दाढ़ी उनसे भी बड़ी थी। इस एक ट्वीट के बाद सौउद अल शेमरी की ऐसी आफत आई कि वो चारों तरफ से बुरी तरह घिर गईं। घनी दाढ़ी पर ट्वीट करने पर उन्हें तीन माह तक जेल की हवा खानी पड़ी।


 

Advertising