रूसी गैस धमाकाः मरने वालों की संख्या हुई 37, सऊदी अरब ने जताई संवेदना

Thursday, Jan 03, 2019 - 05:39 PM (IST)

दुबई/ मॉस्कोः रूस के मैग्नीतोगोस्र्क शहर में गैस धमाके में ध्वस्त हुई 10 मंजिला इमारत के मलबे से 4 और शव मिलने के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। रूस के आपातकालीन मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी । प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इमारत के मलबे से चार और लोगों के शव निकाले गए हैं। गौरतलब है कि मॉस्को से 1400 किलोमीटर दूर मैग्नीतोगोस्र्क शहर की एक 10 मंजिली इमारत में सोमवार को भीषण गैस धमाका हुआ था। इस विस्फोट से कई अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए। राहत एवं बचाव अभियान अब तक जारी है।

सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्लदुलाजीज अल सऊद तथा प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने  मरने वालों के परिजनों के प्रति संवेदन व्यक्त की है। सऊदी अरब के सरकारी समाचार एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार अलदुलाजीज तथा  बिन सलमान ने दो अलग-अलग टेलीग्रामों के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की। साथ ही दोनों ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। 

Tanuja

Advertising