बांग्लादेश में सऊदी अरब की मदद से बनेंगी 560 आदर्श मस्जिदें व विश्वविद्यालय

Sunday, Nov 04, 2018 - 05:49 PM (IST)

 ढाकाः  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार सऊदी अरब की मदद से 560 आदर्श मस्जिदें और एक इस्लामी विश्वविद्यालय बनाएगी। हसीना के इस कदम को अगले महीने प्रस्तावित संसदीय चुनाव से पहले कट्टरपंथियों को लुभाने का प्रयास माना जा रहा है।

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि हसीना ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं में सऊदी अरब सरकार मदद करेगी।  हसीना की अवामी लीग पार्टी को धर्मनिरपेक्ष जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को कट्टरपंथियों की हिमायती माना जाता है। कौमी मदरसों के हजारों छात्रों और शिक्षकों ने रैली में भाग लिया।   रैली में कौमी नेताओं ने प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार सत्ता में देखने की इच्छा जताई।       
 

Tanuja

Advertising