सऊदी अरब का एक और चौंकाने वाला फैसला, मक्का-मदीना मस्जिद में निकाह को लेकर जारी किए नए आदेश
punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 11:37 AM (IST)

दुबईः सऊदी अरब प्रधानमंत्री और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में अपनी रूढ़िवादी इस्लामिक छवि को बदलने की राह पर है। अपने नए फैसले में सऊदी अरब ने अधिक से अधिक पर्यटकों और हाजियों को आकर्षित करने के लिए मक्का और मदीना की मस्जिद में निकाह को लेकर एक अहम और चौंकाने वाला ऐलान लिया है । सऊदी अरब ने मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैंगबर की मस्जिद में निकाह करने की अनुमति दे दी है। सऊदी अरब तेल से हो रही कमाई पर निर्भरता को कम करने के लिए इंकम बढ़ाने के नए तौर-तरीके पेश कर रहा है। क्राउन प्रिंस के नेतृत्व में सऊदी अरब वैश्विक जरूरतों और भविष्य को देखते हुए संस्कृति, पर्यटन और फैशन क्षेत्र में खुद को विकसित कर पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब इस्लाम के दो सबसे पवित्र स्थलों- मक्का में ग्रैंड मस्जिद और मदीना में पैगंबर की मस्जिद में निकाह किए जा सकते हैं। गल्फ न्यूज के अनुसार सऊदी अरब का यह कदम हाजियों और पर्यटकों के अनुभवों को और बेहतर करने की पहल का हिस्सा है।सरकार के पर्यवेक्षकों का कहना है कि सरकार की यह पहल निकाह से जुड़ी कंपनियों को इस क्षेत्र में और अवसर देगा। सऊदी मजून यानी विवाह अधिकारी मुसैद अल-जाबरी ने पैगंबर की मस्जिद में निकाह करने की अनुमति पर कहा कि पैगंबर मुहम्मद की मस्जिद पहले से ही निकाह कराने के लिए जानी जाती है। सरकार के इस कदम से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार पहले से मौजूद प्रथा को रेगुलेट करना चाहती है क्योंकि पैगंबर की मस्जिद में निकाह का संचालन स्थानीय लोगों के बीच पहले से ही आम है।
उन्होंने आगे कहा कि निकाह के समय अधिकांश रिश्तेदारों को बुलाने की परंपरा है लेकिन अक्सर होने वाली पत्नी के परिवार वाले सभी लोगों को नहीं बुला पाते हैं ऐसे में पैगंबर की मस्जिद या क्यूबा मस्जिद (इस्लाम में निर्मित पहली मस्जिद) में निकाह करवाया जाता है।हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वलीमा या निकाह की दावत आयोजित करने से पहले अपने इस्लामी अनुबंधों को पूरा करने के लिए मदीना जाने वाले अमीर मुसलमानों की संख्या काफी बढ़ रही है।
इससे पहले क्राउन प्रिंस सऊदी ने अरब में शराब का पहला स्टोर खोलने का ऐलान कर दुनिया को चौंका दिया था। इसे सलमान के विजन 2030 का हिस्सा माना जा रहा है ।राजधानी रियाद में खुलने जा रहे इस स्टोर से सिर्फ गैर मुस्लिम डिप्लोमैट्स को ही शराब बेची जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस स्टोर से शराब खरीदने के लिए ग्राहकों को मोबाइल ऐप के जरिए खुद को रजिस्टर कराना होगा । इस कदम को भी सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की अगुवाई में सरकार के प्रगतिशील कदमों की दिशा में उठाई गई उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है ।