ब्रिटेन सरकार को करारा झटका !

Friday, Dec 02, 2016 - 05:02 PM (IST)

लंदन: यूरोपीय संघ समर्थक साराह आेलनी ने आज लंदन के सभ्रांत उपनगर रिचमंड में संसदीय उपचुनाव जीत लिया जबकि निवर्तमान प्रतिनिधि एवं ब्रक्जिट समर्थक जेक गोल्डस्मिथ को हार का मुंह देखना पड़ा। इसे ब्रिटेन की सरकार के लिए करारा झटका माना जा रहा है। स्थानीय मेयर और पार्षद डेविड लिनेटे की घोषणा के मुताबिक लिबरल डैमोक्रेट उम्मीदवार को 20,510  जबकि गोल्ड स्मिथ को 18,638 मत मिले।  इस चुनाव में 6 अन्य उम्मीदवार आेलनी और गोल्डस्मिथ से काफी पीछे रहे।

उपचुनाव में कुल 41,367 मत पड़े और 53.6 फीसदी मतदान हुआ।  यूरोपीय संघ समर्थक इस क्षेत्र में इस मतदान को व्यापक तौर पर ब्रक्जिट पर लघु जनमत संग्रह के तौर पर देखा जा रहा है। लिबरल डैमोक्रेटिक पार्टी को समर्थन दे रहे स्थानीय लोग यूरोपीय संघ की सदस्यता पर दूसरा जनमत संग्रह चाहते हैं।  जून माह में यूरोपीय संघ की सदस्यता पर जनमत संग्रह में देशभर से 52 फीसदी लोगों ने सदस्यता को छोडऩे के पक्ष में मत दिया था लेकिन रिचमंड में 69 फीसदी मत इसमें बने रहने के लिए पड़े थे। 

Advertising