कब्र के अंदर से गायब हुआ सद्दाम हुसैन का शव

Tuesday, Apr 17, 2018 - 08:37 AM (IST)

बगदाद: ईराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव कथित तौर पर उनकी कब्र से गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी कब्र अब सिर्फ टूटे-फूटे कंक्रीट का ढेर बनकर रह गई है और उसके अंदर से उनके शव के अवशेष गायब हैं। गौरतलब है कि फांसी के बाद सद्दाम के शव को उनके गांव अल-अवजा में दफनाया गया था, लेकिन अब वहां कंक्रीट के टूट-फूटे टुकड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। सद्दाम को 30 दिसम्बर, 2006 को फांसी पर लटकाया गया था।

आपको बता दें कि सद्दाम को फांसी देने के बाद अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने खुद उनके शव को अमरीकी मिलिट्री हैलीकॉप्टर के जरिए रवाना किया था। इसके बाद अल-अवजा में सद्दाम को दफना दिया गया था। बाद में यह जगह एक तीर्थस्थल के रूप में बदल गई और सद्दाम समर्थक 28 अप्रैल को उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कब्र पर इकट्ठा होते थे। हालांकि अब यहां पहुंचने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है।

Seema Sharma

Advertising