उत्तर व दक्षिण कोरिया ने रेल- सड़क आधुनिकीकरण परियोजना की रखी आधारशिला

Thursday, Dec 27, 2018 - 10:48 AM (IST)

सियोल: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने बुधवार को रेल तथा सड़क आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी । वर्ष 1950 से 1953 तक चले कोरियाई युद्ध के दौरान दोनों देशों का यह संपर्क टूट गया था। इस साल अक्टूबर में दोनों देशों ने इसे फिर से जोड़ने पर सहमति जताई थी। लेकिन, अधिकारियों का कहना है कि उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों के चलते इस परियोजना पर वास्तविक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाएगा।

इस परियोजनाओं की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही संयुक्त राष्ट्र (यूएन), रूस, चीन और मंगोलिया के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसका निर्माण पूरा होने पर कोरियाई प्रायद्वीप को यूरोप से जोड़ने के लिए ट्रांस साइबेरियन रेलवे नामक महत्वाकांक्षी योजना की भी शुरुआत हो सकेगी।

कोरियाई युद्ध में विस्थापित हुए परिवारों के सदस्य भी विशेष ट्रेन पर सवार होकर इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर उत्तर कोरिया के रेल-सड़क मंत्री ने कहा, हमें इस परियोजना को संकट में डालने वाली हर परिस्थिति के सामने डटकर खड़े रहना होगा।

Tanuja

Advertising