रूसी जहाज अमेरिकी युद्धपोत से टक्कर से बचा

Friday, Jun 07, 2019 - 08:14 PM (IST)

मॉस्को: रूसी पनडुब्बी रोधी जहाज एडमिरल विनोग्रादोव पूर्वी चीन सागर में शुक्रवार को अमेरिकी युद्धपोत चांसेलर्सविले से टक्कर होने से बच गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार सुबह 06:35 बजे दोनों युद्धपोत आमने-सामने आ गए हालांकि रूसी चालक दल से तुरंत जहाज की दिशा बदलकर टक्कर होने से रोक लिया।

रशियन पैसिफिक फ्लीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक पूर्वी चीन सागर के दक्षिण पूर्वी भाग में रूसी और अमेरिकी युद्धपोत एक-दूसरे के समानांतर चल रहे थे, तभी अमेरिकी पोत ने अचानक रास्ता बदल लिया और रूसी जहाज के सामने आ गया। रूसी चालक दल को टक्कर से बचने के लिए अचानक अपने जहाज की दिशा बदलनी पड़ी। समुद्र में इस तरह अचानक दिशा बदलना उसके लिए खतरनाक साबित हो सकता था। बयान के मुताबिक पैसिफिक फ्लीट ने इस घटना को लेकर अमेरिकी नौसैनिक कमान के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। 

shukdev

Advertising