रूसी हेलीकॉप्टर ने पार्किंग में खड़े वाहनों को ही बना दिया निशाना!(Video)

Wednesday, Sep 20, 2017 - 02:08 PM (IST)

मॉस्को: पश्चिमी रूस में सैन्य अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर ने पार्किंग में खड़े वाहनों पर  ही गलती से रॉकेट से हमला कर दिया। 


रूसी समाचार और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के मुताबिक इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई।जानकारी मुताबिक,रूसी सैनिक वर्तमान में "जापद 2017" खेल युद्ध का अभ्यास कर रहे हैं। सैनिक नाटो के पूर्वी भाग में खेल का अभ्यास कर रहे हैं,जिसका निरीक्षण रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को किया था। रूसी वेबसाइट ने मंगलवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें एक हेलिकॉप्टर को मैदान में खड़े 3 ट्रकों पर रॉकेट दागते दिखाया गया। एक आदमी जो ट्रक के पास खड़ा था, हादसे का शिकार हो गया।


रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि सैन्य अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर ने गलती से उस जगह को टॉरगेट समझकर गोले दाग दिए। लेकिन इस हादसे में किसी के घायल होने की बात से इंकार कर दिया।
 

Advertising