तस्वीरों में देखें ऊंचे टॉवर पर चढ़ने के बाद , इन खतरों के खिलाड़ियों का ये है कहना

Sunday, Feb 14, 2016 - 04:22 PM (IST)

शेनझेन (चीन):दुनिया में कई एेसे लोग हैं जो किसी भी खतरे की परवाह किए बिना कुछ भी करने का जूनून रखते हैं । एेसे ही है रुस में रहने वाले दो डेयरडेविल्स दोस्त मेडखोरोव और रास्कोलोव जो पहले कई बार चीन की कई गगनचुंबी इमारतें नाप चुके हैं । खतरों की परवाह किए बिना कुछ भी करने का जूनून इनकी आंखों में देखने को मिलता हैं।

जानकारी के मुताबिक शेनझेन शहर की तीसरी और दुनिया की 28वीं सबसे ऊंची बिल्डिंग ''शन हिंग'' टॉवर जो 384 मीटर ऊची है उस पर चढ़ने के बाद इनके मुंह से यही शब्द निकले कि इस ऊंचाई पर चढ़कर मजा नहीं आया । इसमें चुनौती जैसी कोई बात नहीं थी।" 

Advertising