ट्रंप के जीतने की वजह आई सामने, कम्प्यूटर वैज्ञानिक गिरफ्तार

Monday, Apr 10, 2017 - 03:27 PM (IST)

वॉशिंगटनः स्पेन में गिरफ्तार किए गए  रूसी कम्प्यूटर वैज्ञानिक की पत्नी को पुलिस ने कथित तौर पर बताया है कि उसे अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी विजय से जुड़े कम्प्यूटर वायरस संबंधी मामले में पकड़ा गया है। स्पेन की पुलिस के प्रवक्ता ने   बताया कि इस व्यक्ति को शुक्रवार को ‘‘पुलिस की तकनीकी जांच इकाई के अधिकारियों ने एक अंतर्राष्ट्रीय शिकायत के बाद’’ बार्सिलोना हवाई अड्डे से पकड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में मेड्रिड स्थानांतरित कर दिया गया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पत्नी मारिया लेवाचोवा ने टीवी चैनल रशिया टुडे को बताया कि उसके पति को ‘‘साइबर अपराध से जुड़े अमरीकी अधिकारियों के अनुरोध पर’’ पकड़ा गया। चैनल ने लेवाचोवा के हवाले से कहा कि स्पेन की पुलिस ने उसे बताया कि ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि मेरे पति द्वारा बनाए गए एक वायरस का संबंध अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप की जीत से है।’

एएफपी द्वारा संपर्क किए जाने पर न तो स्पेन की पुलिस ने और न ही रूसी वाणिज्य दूतावास ने ही गिरफ्तारी की वजह की पुष्टि की। अमरीकी खुफिया और जासूसी-रोधी सेवाओं ने रूस पर आरोप लगाया था कि उसने अमरीका में हुए राष्ट्रपति पद के चुनावों के दोरान ट्रंप की जीत की संभावनाओं को बढाने की कोशिशें कीं। जनवरी के मध्य में, रूस के एक अन्य कम्प्यूटर वैज्ञानिक स्टेनिस्लाव लिसोव को बार्सिलोना के अल प्रेट हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था।
 

Advertising