रूस के केमिकल प्लांट में ब्लास्ट, 38 लोगों की मौत, लगा आपातकाल

Sunday, Jun 02, 2019 - 04:26 AM (IST)

मॉस्कोः रूस के ड्जेरझिंस्क शहर स्थित क्रिस्टल संयंत्र में विस्फोट होने और आग लगने की घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आपातकाल की घोषणा की है। इस घटना में घायल होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।

प्रांतीय गवर्नर दमित्री क्रसनोव बताया, ‘‘संयंत्र में आज सुबह आग लगने के कारण विस्फोट हुआ। आपातकालीन सेवाओं के द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है।'' उन्होंने कहा,‘‘ड्जेझिंस्क, प्यरा, झ्योलनिनो, लेस्नोय कोरडोन में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है, जिसका उद्देश्य विस्फोट के कारण होने वाले नुकसान को कम करना है।''

इससे पहले प्रवक्ता ने कहा था कि इस हादसे में 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है। नगर प्रशासन ने बताया कि ड्जेरझिंस्क के नजदीक मॉस्को राजमार्ग को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। जहां पर घेराबंदी की गई वह एम-7 क्रिस्टल संयंत्र की ओर जाने वाला मोड है। राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन मोड़ को बंद कर दिया है। यह लोगों के बचाव के लिए किया गया है ताकि कोई संयंत्र के नजदीक नहीं जा सके। 

Pardeep

Advertising