यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर को रूस की सेना ने मुक्त किया

Thursday, Mar 17, 2022 - 06:39 AM (IST)

कीवः यूक्रेन के दक्षिण पूर्व में स्थित शहर मेलिटोपोल के महापौर को रूस की सेना ने पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद मुक्त कर दिया है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ अन्द्रेई येरमक ने यह जानकारी दी लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि महापौर को कैसे छोड़ा गया।

कीव में महत्वपूर्ण भवनों के पास रूस ने की गोलाबारी 
यूक्रेन में कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा है कि रूस द्वारा की जा रही गोलाबारी से शहर के पड़ोस में स्थित पोडिल में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यह स्थान सिटी सेंटर के उत्तर में स्थित है और तथाकथित सरकारी भवन से ढाई किलोमीटर दूर है जहां राष्ट्रपति भवन, कार्यालय और अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय स्थित हैं। अधिकारियों ने हमले या हताहतों के बारे में और कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। रूस की गोलाबारी के बीच कीव के निवासी घरों में बंद हैं और शहर में बृहस्पतिवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है। 

Pardeep

Advertising