रूसी सेना का दावा- राजधानी कीव के पास वाले एयरपोर्ट पर किया कब्जा

Friday, Feb 25, 2022 - 07:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन की राजधानी के बाहर रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण एक विमानतल को अपने कब्जे में ले लिया है और कीव का संपर्क पश्चिम से काट दिया है। होस्तोमेल के हवाई अड्डे पर एक लंबा रनवे है जो भारी मालवाहक विमानों की उड़ानों को संभाल सकता है।

इसके रूस के कब्जे में जाने से रूस कीव के बाहरी इलाकों में सीधे तौर पर अपनी सेनाएं उतार सकता है। होस्तोमेल, कीव से मात्र सात किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने शुक्रवार को कहा कि रूसी सेनाओं ने होस्तोमेल पर उतरने के लिए 200 हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया।

Yaspal

Advertising