'अमरीका ने मुकदमा चलाया तो कोमी को शरण देगा रूस'

Friday, Jun 16, 2017 - 10:31 AM (IST)

मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ये बात साफ कर दी है कि यदि अमरीका एफबीआई के पूर्व प्रमुख जेम्स कोमी के खिलाफ मुकदमा चलाता है तो उस स्थिति में रूस उन्हें शरण दे सकता है। 


रूस के राष्ट्रपति ने 'डाइरेक्ट लाइन विथ व्लादिमीर पुतिन' नामक सालाना टीवी काल इन में कोमी को शरण देने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि विशेष सेवा के प्रमुख ने कमांडर इन चीफ के साथ बातचीत रिकार्ड कर ली थी और अपने दोस्त के माध्यम से मीडिया को उपलब्ध कराया था। ऐसा उन्होंने विशेष सेवा के प्रमुख के रूप में नहीं, बल्कि मानवाधिकार के पैरोकार के रूप में किया था।


बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले महीने कोमी को पद से हटा दिया। एडवार्ड स्नोडेन की तरह मुखबिर की तरह काम करने के संदेह में अमरीकी प्रशासन ने यह कदम उठाया था।
 

Advertising