रूसः सेंट पीटर्सबर्ग में यूनिवर्सिटी की इमारत ढही, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

Sunday, Feb 17, 2019 - 12:44 AM (IST)

सेंट पीटर्सबर्गः रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक यूनिवर्सिटी की इमारत ढह गई है। इमारत में दो दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका है। इमारत के कई हिस्से शनिवार दोपहर को गिर गए। रूसी अधिकारी ने बताया है कि 80 लोगों को निकाल लिया गया है, अभी किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हालांकि इमारत के गिरने की पीछे की वजहों का भी पता नहीं चल सका है।

सेंट पीटर्सबर्ग की इंफोर्मेशन टेक्नोलोजीस, मैकेनिक्स और ओपटिक्स यूनिवर्सिटी की पांच मंजिला इमारत के तीन माले गिरे हैं। वहीं कुछ लोगों ने इमारत में 20-21 लोगों के फंसे होने की बात कही है। बताया गया है कि यह हादसा तब हुआ जब इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था।

Pardeep

Advertising