रूस और यूक्रेन के बीच थमेगा महायुद्ध या नहीं, आज होगा फैसला- बातचीत से पहले रूस ने दी बड़ी चेतावनी

Monday, Feb 28, 2022 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का आज पांचवा दिन हैं। ऐसे में दोनों ही देशों का काफी नुकसान हो चुका है। हाल ही में यूक्रेन ने दावा किया है कि 14 बच्चों समेत 352 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इन सब घटानाओं को देखते हुए रूस और यूक्रेन के बीच आज दोपहर तक फैसला हो सकता है कि जंग थमेगी या नहीं। दरअसल, बेलारूस में रूस-यूक्रेन के बीच आज बातचीत होनी है। भारतीय समय के मुताबिक, यह मीटिंग 3.30 बजे होगी।
 

बेलारूस से विदेश मंत्रालय ने ही एक फोटो ट्वीट कर जानकारी दी है कि रूस-यूक्रेन की मीटिंग करवाने के लिए मंच को तैयार किया जा चुका है. अब सिर्फ दोनों देशों के डेलिगेशन का इंतजार है।
 

बता दें कि यह बातचीत बेलारूस के शहर गोमेल में होने वाली है। रूस ने पहले ही अपने प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया था और यूक्रेन को बातचीत के लिए आने का न्योता दिया था। अब इसे यूक्रेन ने भी स्वीकार कर लिया है और उनका प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच गया है। वहीं बातचीत से पहले रूस ने चेतावनी देते हुए कहा कि लोग यूक्रेन की राजधानी कीव को खाली कर दें। यूएन का कहना है कि हमले में 102 नागरिकों की मौत हो गई है।

Anu Malhotra

Advertising