रूस ने यूरोपीय परिषद को छोडऩे की दी धमकी

Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:28 PM (IST)

मास्को : रूस ने यूरोपीय परिषद छोडऩे की धमकी देते हुए कहा कि अगर समिति में उसके विरोधी उसे निकालने पर आमादा रहे तो वह स्वेच्छा से यूरोपीय परिषद छोड़ देगा। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को यूरो न्यूज को कहा, मुझे नहीं लगता कि रूस के लिए यूरोपीय परिषद में बने रहना यूरोपीय देशों के इसमें बने रहने से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हम इस भरोसे के साथ यूरोपीय परिषद में शामिल हुए थे कि यह सामान्य यूरोपीय वैश्विक विधायी और मानवीय जगह प्रदान करने वाला होगा।

रूस के विदेश मंत्री ने कहा, जिन्होंने इस जगह को अपनी अवैध कार्रवाई से चार्टर का उल्लंघन किया और कमतर करने का काम किया। उन्होंने समान अधिकार के रूस के प्रतिनिधिमंडल को अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अलग थलग किया। मुझे पूरा विश्वास है कि वह भली भांति जानते है कि उन्होंने क्या किया है। यदि वे रूस को यूरोपीय परिषद से बाहर निकालना चाहते हैं तो हम उनको खुश होने का अवसर नहीं देंगे। रूस स्वेच्छा से परिषद छोड़ देगा।
 

shukdev

Advertising