इजरायल का राजदूत रूस में तलब

Monday, Mar 20, 2017 - 04:10 PM (IST)

मॉस्कोः रूस के विदेश मंत्रालय ने मॉस्को में इजरायली राजदूत को सीरियाई शहर पलम्यारा के निकट इजरायली सेना की ओर से किए गए हमले पर विरोध जताने के लिएतलब किया है।  संवाद समिति इंटरफैक्स ने मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से आज यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इजरायली राजदूत गेरी कोरेन को गत शुक्रवार को इस संबंध में बातचीत के लिये मंत्रालय बुलाया गया था। उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह सीरिया सेना की हाई कमांड ने बताया था कि इजरायली जेट विमान ने सीरियाई वायु क्षेत्र का उल्लंघन करते हुए पलम्यारा के निकट सैन्य चौकी को निशाना बनाया। 
 

Advertising